Max Car Accident On Kotdwar

Max Car Accident On Kotdwar : अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई मैक्स, हादसे में दो लोगों की मौत

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पौड़ी गढ़वाल राजकाज हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Max Car Accident On Kotdwar : कोटद्वार से हादसे की खबर सामने आ रही है जहां रिखणीखाल ब्लॉक के बसड़ा मोटर मार्ग पर एक मैक्स सड़क दुर्घटनागस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

Max Car Accident On Kotdwar

Max Car Accident On Kotdwar : क्रिकेट मैच जीतकर लौट रहे थे

रिखणीखाल ब्लॉक के बसड़ा मोटर मार्ग पर एक मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि मैक्स में सवार पांचों लोग बड़ाई गांव से क्रिकेट मैच जीतकर लौट रहे कि सोमवार शाम करीब 6:30 बजे उनका सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Max Car Accident On Kotdwar

बता दें कि घटना सोमवार शाम करीब 6:30 बजे की है लेकिन शाम होने के कारण घटना का पता देर रात चला। ये हादसा तब हुआ जब बैरुखाल बैंड के पास सड़क पर गिरे पत्थर से बचने के प्रयास में मैक्स अनियंत्रित होकर ऊपर से नीचे सड़क पर गिर गई और हादसे में दो लोगों की जान चली गई।

 

 

Max Car Accident On Kotdwar

 

ये भी पढ़ें : सोमेश्वर में वायरल फीवर की दहशत, कई स्कूली बच्चे मिले संक्रमित

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.