Mayawati Advaita Ashram : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने लोहाघाट के मायावती अद्वैत आश्रम पहुंचकर म्यूजियम का निरीक्षण किया साथ ही ध्यान केंद्र में योगाभ्यास भी किया।
Mayawati Advaita Ashram :
अद्वैत आश्रम :
सीएम धामी लोहाघाट के मायावती अद्वैत आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद आधारित म्यूजियम का निरीक्षण किया और ध्यान केंद्र में योग किया। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनके दौरे के बाद इस आश्रम में पीएम मोदी के आने की संभावना बढ़ी है बता दें कि सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस आश्रम में आने का आमंत्रण दिया था। वहीं आज अद्वैत आश्रम मायावती के परिसर में आश्रम के सेवा दल के साथ हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।
Mayawati Advaita Ashram : वही आश्रम में पहुंचकर सीएम धामी ने कहा कि “मायावती आश्रम को स्वामी विवेकानंद की ध्यान.साधना स्थली के रूप में भी जाना जाता है और यह सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां रात्रि प्रवास का अवसर प्राप्त हो रहा है।”
ये भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, उठाये कई सवाल