Murder In Drug De Addiction

Murder In Drug De Addiction : नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Murder In Drug De Addiction : देहरादून के आराध्या फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की हत्या में चार आरोपियों को थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि थाना क्लेमेंट टाउन पर वादी हेमंत निवासी क्लेमेंट टाउन द्वारा लिखित सूचना दी गई कि उनके भाई सिद्धार्थ को 20 से 25 दिन पहले आराध्य फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र चंद्रबनी में भर्ती कराया गया था जिसको नशा मुक्ति केंद्र के संचालक प्रशांत जुयाल, अजय शर्मा ,मनीष कुमार, एवं मोहन थापा द्वारा बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी थी।

 

Murder In Drug De Addiction

Murder In Drug De Addiction : घर के बाहर छोड़ा शव

हेमंत ने कहा कि सिद्धार्थ के मृत शरीर को कपड़े में लपेटकर घर के बाहर छोड़कर भाग गए जिसके आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर हत्या एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला के सुपुर्द हुई जिनके द्वारा तत्काल विवेचना ग्रहण कर घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया जिसमें पाया गया कि नशा केंद्र संचालक प्रशांत जुयाल एवं अजय शर्मा के द्वारा 10 अप्रैल की रात में सिद्धार्थ के साथ काफी मारपीट की गई थी।

Murder In Drug De Addiction

जिस कारण अगले दिन सुबह तक सिद्धार्थ की मृत्यु हो चुकी थी फिर प्रशांत के कहने पर अजय एवं मनीष कुमार एवं मोहन थापा के द्वारा प्रशांत की गाड़ी स्विफ्ट कार से मृतक सिद्धार्थ के शव को सिद्धार्थ के घर के बाहर क्लेमेंट टाउन में छोड़ा गया था। उधर मामले में थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Murder In Drug De Addiction

 

ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा से पूर्व टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे सीएम धामी, महाराज का लिया आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.