Mussoorie Messianic Parking Scam

Mussoorie Messianic Parking Scam : मसूरी मैसानिक पार्किंग पर लगा घोटाले का आरोप, जांच की मांग

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Mussoorie Messianic Parking Scam : उत्तराखंड में इन दिनों एक के बाद एक कई घोटाले सामने आ रहे हैं। अब मसूरी की नगर पालिका में बन रही पार्किंग के नाम को लेकर भी बड़े घोटाले का आरोप लगा है। जहां मैसानिक पार्किंग की जगह अवैध दुकान है और आवास बनाए जाने का आरोप लगाया गया है।

Mussoorie Messianic Parking Scam : 

Mussoorie Messianic Parking Scam

बता देे कि मसूरी पिक्चर पैलैस मैसानिक लॉज पर नगर पालिका द्वारा लगभग 200 गाड़ियों की पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन अब यह निर्माण विवादों के घेरे में आ चुका है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि पार्किंग के निर्माण का हवाला देते हुए यहां अवैध आवास और दुकानें बनाई जा रही हैं। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि पार्किंग का काम जिस तरीके से धीरे.धीरे किया जा रहा है ऐसे में पार्किंग को आवाज में तब्दील कर दिया गया है।

Mussoorie Messianic Parking Scam

Mussoorie Messianic Parking Scam : सूत्रों की मानें तो यहां नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग के टॉप फ्लोर पर 14 दुकानों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में आने वाले समय में यह खतरे का सबब बन सकता है। हालांकि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा यहां हो रहे अवैध निर्माण पर दो बार चालान भी किया गया। लेकिन अब मसूरी के कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अब पार्किंग घोटाले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।

Mussoorie Messianic Parking Scam

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के वाहन के सामने आया हाथी, ऐसे बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published.