Nainital SSP Inspected On PM's Tour

Nainital SSP Inspected On PM’s Tour : पीएम मोदी के दौरे को लेकर नैनीताल एसएसपी और एसपीजी ने किया निरीक्षण

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल नैनीताल मिशन २०२२ राजकाज
News Uttarakhand

Nainital SSP Inspected On PM’s Tour : नैनीताल के हल्द्वानी शहर में आगामी 30 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलन्यास लोकार्पण और चुनावी घोषणाओं के साथ ही विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे। जिसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क दिखाई दे रहा है। जहां कार्यक्रम स्थल का नैनीताल एसएसपी और एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस रैली में एक से डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है।

Nainital SSP Inspected On PM’s Tour :

Nainital SSP Inspected On PM's Tour

कार्यक्रम स्थल का पूरा निरीक्षण : 

नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का डॉग स्क्वायड टीम के साथ निरीक्षण किया साथ ही पुलिस के सभी अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का पूरा निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आगामी 30 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की हल्द्वानी में
होने वाली रैली को लेकर रूट भी को डायवर्ट किया है।

Nainital SSP Inspected On PM's Tour

Nainital SSP Inspected On PM’s Tour : इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईआरबी, पीएसी, एसआई इंटेलिजेंस सहित पुलिस के तमाम अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया है।

Nainital SSP Inspected On PM's Tour

ये भी पढ़ें : अज्ञात पोस्टरों से पटा जिला उधमसिंह नगर ​का ये शहर

Leave a Reply

Your email address will not be published.