NH 74 Scam landed In the Election field

NH 74 Scam landed In the Election field: चुनावी मौदान में उतरा एनएच 74 घोटाला

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून मिशन २०२२
News Uttarakhand

NH 74 Scam landed In the Election field: उत्तराखण्ड़ के उधम सिंह नगर में हुए सबसे बडे एनएच 74 घोटाले का मुद्दा एक बार फिर तुल पकड़ने लगा। इस बार ये चुनावी मुद्दा बनकर भाजपा और कांग्रेस के बीच फुटबॉल की तरह उछल रहा है। जहां एक ओर भाजपा एस घोटाले पर कार्यवाही को अपनी उपलब्धि मान रही है। तो दूसरी ओर कांग्रेस इस घोटाले पर निष्पक्ष और सीबीआई जांच की मांग कर रही है। जबकि एनएच घोटाले के पुरे मामले में चल रही एसआईटी जांच को क्यों अधर में रोक दिया गया ये एक बडा सवाल है।

NH 74 Scam :

NH 74 Scam landed In the Election field:

भाजपा कांग्रेस आमने सामने :

NH 74 Scam landed In the Election field: उधमसिंहनगर में हुए सबसे बडे एनएच 74 घोटाले को अपनी उपलब्धि बता रही भाजपा सरकार कांग्रेस को घेरने के लिए बार एनएच 74 का मामला बाहर निकाल रही है। भाजपा इस पुरे मामले को अपनी उपलब्धि मानते हुए एनएच पर कांग्रेस को घेरने की कोशिशों में लगी है। वहीं कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि अगर एनएच घोटाला भाजपा की उपलब्धियों में है, तो पुरे मामले की सीबीआई कराकर भाजपा को पुरी जांच निष्पक्ष करानी चाहिए जिससे सभी चेहरे बेनकाब हो सके।

ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने चारधाम के लिए विशेषज्ञों के दल को दिखाई हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published.