No Urdu Teacher

No Urdu Teacher : इस इंटर कॉलेज में नहीं है उर्दू का शिक्षक

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल
News Uttarakhand

No Urdu Teacher : नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में उर्दू का स्थाई टीचर नहीं होने पर ज्ञापन दिया गया। दरअसल बनभूलपुरा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जब से इंटर कालेज की शुरुआत हुई है, तब से कालेज में उर्दू का विषय तो है। लेकिन आज तक उर्दू का स्थाई टीचर नियुक्ति नहीं हैै।

No Urdu Teacher :

चिंता का विषय :

No Urdu Teach
No Urdu Teacher : बता दें यह विद्यालय अल्प संख्यक होने के कारण उर्दू विषय का ज्ञान अनिवार्य है। यहां पढ़ाने वाली शिक्षिका नजमा परवीन सेवा विस्तार पर चल रही हैं। अगर मार्च तक उर्दू टीचर की स्थाई नियुक्ति नहीं होती है। तो विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक 800 उर्दू विषय का पढ़ने वाली छात्राएं प्रभावित होंगी। वहीं कालेज में उर्दू का विषय बंद हो जायेगा और जो बच्चे उर्दू पड़ रहे थे, अब वो उर्दू नहीं पड़ पायेंगें।

 

ये भी पढ़े : अमित शाह ने देवभूमि में किया चुनावी शंखनाद, विपक्ष पर बोला हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published.