Ot Building In Doon Medical College

Ot Building In Doon Medical College : दून अस्पताल को मिली नई OT बिल्डिंग, आशा संगिनी एप हुई लांच

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजनीति
News Uttarakhand

Ot Building In Doon Medical College : मरीजों को आज बड़ी सौगात मिल गई है। सीएम धामी ने दून मेडिकल कॉलेज की नई ओटी, इमरजेंसी और आईसीयू बिल्डिंग का लोकार्पण किया। जिसके चलते अब अस्पताल में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगे। तो वहीं आज से आशा संगिनी एप की भी शुरूआत हो गई है।

 

Ot Building In Doon Medical College

Ot Building In Doon Medical College : मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

दून मेडिकल कॉलेज की नई ओटी, आईसीयू व इमरजेंसी बिल्डिंग का निमार्ण होने ने अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। सीएम धामी ने आज बिल्डिंग का लोकार्पण करते हुए कहा कि अस्पताल की नई बिल्डिंग में आधुनिक मशीनें होने के साथ ही इमरजेंसी, आईसीयू और आॅरपेशन थिरेयटर जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध है।

Ot Building In Doon Medical College

उधर आशा वर्करों के काम की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग संगिनी एप तैयार किया है। जिसका उद्घाटन आज से हो गया है। इस एप से उच्च अधिकारी आशा वर्करों के काम की मॉनीटरिंग करेंगे। जिसके आधार पर उन्हें हर महीने ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। इतना ही नहीं एनएचएम के तहत आशा वर्करों को स्मार्ट फोन भी दिए जा रहे हैं।

 

Ot Building In Doon Medical College

ये भी पढ़ें : हैसियत प्रमाणपत्र के एवज में पैसे मांगने को लेकर राजस्व कर्मी और व्यापारी का ऑडियो वायरल, जांच हुई शुरू

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.