Partition Of India 1947

Partition Of India 1947 : आम लोगों के लिए लगाई गई बंटवारे के दर्द की प्रदर्शनी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं हरिद्वार
News Uttarakhand

Partition Of India 1947 : आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीएम नरेन्द मोदी ने लालकिले में तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित भी किया। आजादी के इस अमृत महोत्सव में लोग लोग स्वतंत्रता के साथ-साथ विभाजन के दंश को भी याद कर रहे हैं।

Partition Of India 1947 : Partition Of India 1947

हरिद्वार की गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के पुरातत्व संग्रहालय में आम लोगों के लिए एक प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें आजादी के समय हुए बंटवारे के दर्द को 52 चित्रों के द्वारा दर्शाया गया है। यूनिवर्सिटी के छात्र और अन्य लोग पुरातत्व संग्रहालय द्वारा संभाल कर रखे गए चित्रों को देखकर बंटवारे के उस दर्द को महसूस कर रहे हैं। Partition Of India 1947

Partition Of India 1947 : पुरातत्व संग्रहालय के क्यूरेटर मनोज कुमार ने बताया कि 52 चित्रों के जरिए विभाजन के दंश को दिखाया गया है और उस समय लाखों लोंगों ने बंटवारे के दर्द को सहा। Partition Of India 1947

 

ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी की प्रदेशवासियों से अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published.