Pilgrims Limited In Hemkund Sahib : चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद अब सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयारियां तेज हो गई है। लेकिन मौसम को देखते हुए इस बार चमोली जिला प्रशासन ने हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखने का फैसला लिया है।
Pilgrims Limited In Hemkund Sahib : बीमार लोग करेंगे इंतजार
सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट इस बार 20 मई को खुलने जा रहे हैं। कपाट खुलने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा का कहना है कि मौसम की दुश्वारियों को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी। इतना ही नहीं बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को अगले आदेश तक यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बता दें की भारतीय सेना के जवान हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से बर्फ हटाकर रास्ता तैयार कर रहे हैं लेकिन अभी भी यात्रा मार्ग पर काफी बर्फ है जिसे हटाया जा रहा है जिससे यात्रा में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़ें।
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने की तैयारियां तेज, महिला मोर्चा की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स