Plastic Free Campaign In State

Plastic Free Campaign In State : राज्य में चलाया जाएगा प्लास्टिक मुक्त अभियान, होगी कार्यवाही

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पर्यटन राजकाज विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Plastic Free Campaign In State : प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत कल से की जाएगी खासकर धर्मनगरी हरिद्वार में पॉलिथीन और प्लास्टिक की ट्रेन पर बैन लग रहा है।

Plastic Free Campaign In State :

Plastic Free Campaign In State

सख्त कार्यवाही :

प्रदेश में सरकार के निर्देशों पर कल से प्लास्टिक मुक्त अभियान शुरू किया जाएगा और अगर कोई प्लास्टिक बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। खासकर यह अभियान हरिद्वार के गंगा घाटों पर चलाया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। प्लास्टिक के केन और पॉलिथीन को बेचने पर सख्त प्रतिबंध है।

Plastic Free Campaign In State

वहीं प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्लास्टिक के सामान को ना बेचने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि पॉलिथीन के विकल्प में जूट और हाथ से बनी हुई चटाई का इस्तेमाल करें।

Plastic Free Campaign In State : वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि कल से प्लास्टिक का सामान बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया है और हमारा प्रयास है कि जल्द ही हरिद्वार को सुनकर प्लास्टिक यूज़ से मुक्त कर दिया जाए।

Plastic Free Campaign In State

ये भी पढ़ें : धामी सरकार को 100 दिन पूरे , लिए कई अहम फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published.