PM Modi Will Visit Kedarnath : उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिवाली से पहले संभावित दौरा है और इसके मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे और अधिकारियों से पीएम के संभावित दौरे की तैयारियों का फीड बैक लिया। माना जा रहा है कि पीएम मोदी आगामी छोटी दीवाली यानी 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम में पहुंचेंगे।
PM Modi Will Visit Kedarnath : 
जवानों के साथ दिवाली :
सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी आगामी 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे और इस दौरान वह सेना के जवानों के साथ दिवाली भी मनाएंगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी केदारनाथ के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग खुद कर सकते हैं। इसको देखते हुए अधिकारियों को संकेत दिए जा चुके हैं कि पुनर्निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इससे पहले साल 2018 में दीपावली पर्व पर केदारनाथ धाम में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
PM Modi Will Visit Kedarnath : माना जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी की भगवान शिव में बहुत आस्था है और वो पीछले पांच सालों में पांच बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें : शिवपुरी में पलटा राफ्ट, हादसे में कोलकाता के एक पर्यटक की हुई मौत