Poster Of Documentary Film Kali

Poster Of Documentary Film Kali : डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर पर हो रहा बवाल

धर्म/संस्कृति मनोरंजन लाइफस्टाइल विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Poster Of Documentary Film Kali : डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया गया। जिसके बाद इसको लेकर बवाल होना शुरू हो गया। पोस्टर में मां काली के हाथ में सिगरेट और एलजीबीटी का झंडा देखकर बवाल शुरू हुआ साथ ही फिल्ममेकर को अरेस्ट करने की मांग भी उठ रही है।

Poster Of Documentary Film Kali : 

Poster Of Documentary Film Kali

पोस्टर पर विवाद : 

फिल्म में लीना मणिमेकलई ने अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस को लेकर विवाद शुरू हो गया है। लोगों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। दरअसल इस पोस्टर में मां काली की हाथ में सिगरेट और दूसरे हाथ में एलजीबीटी का झंडा दिखाई दे रहा है जिसके बाद यह बवाल नहीं थम रहा। लोगों का यह भी कहना है कि फिल्म में करने मां काली का अपमान किया है और सोशल मीडिया पर फिल्मेकर को जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है।

Poster Of Documentary Film Kali

Poster Of Documentary Film Kali : वहीं फिल्ममेकर लीना इस फिल्म को लेकर उत्साहित थी क्योंकि इस फिल्म का पोस्टर कनाडा के फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च हुआ। लेकिन पोस्टर रिलीज होने के बाद ही लोगों ने इसको नकार दिया।

Poster Of Documentary Film Kali

ये भी पढ़ें : करारी हार के बावजूद कांग्रेस में वर्चस्व पर घमासान

Leave a Reply

Your email address will not be published.