Production Of Grains Increased

Production Of Grains Increased : उत्तराखंड में बढ़ा मोटे अनाज का उत्पादन, सरकार ने किया समर्थन मूल्य घोषित

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Production Of Grains Increased : सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोगों ने अपने खानपान में परिवर्तन करते हुए मोटे अनाज के प्रति रुझान दिखाया है। ऐसे में मोटे अनाज खाने का चलन बढ़ने से अनाज का उत्पादन बढ़ गया है और सरकार भी किसानों और उनके उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर कई योजनाएं चला रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान मोटे अनाज की पैदावार कर सके और अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सके।

 

Production Of Grains Increased

Production Of Grains Increased : किसानों का लाभ

उत्तराखंड में एक बार फिर मोटे अनाज की डिमांड को देखते हुए किसान मक्का, मंडुवा इत्यादि फसलों की खेती की और रुख कर रहे है। सरकार ने मोटे अनाज की खरीद को देखते हुए समर्थन मूल्य भी घोषित कर दिया है ताकि किसान अधिक मोटे अनाज की पैदावार कर सकें। कुमाउं के संयुक्त निदेशक कृषि विभाग प्रदीप कुमार का कहना है कि मोटे अनाज की खरीद के लिए सरकार ने समर्थन मूल्य जारी किया है। मक्का के लिए 1962 रुपए प्रति कुंतल जबकि मंडवा के लिए 3578 प्रति कुंटल मूल्य घोषित किया है।

Production Of Grains Increased

उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर किसानों में अब मोटे अनाज का उत्पादन करने के लिए रुझान देखा जा रहा है जिसका नतीजा है कि पिछले 3 सालों में मोटे अनाज के उत्पादन में वृद्धि हुई है।

 

Production Of Grains Increased

 

ये भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर बदरीनाथ धाम की तिथि तय, 27 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में खुलेंगे कपाट

Leave a Reply

Your email address will not be published.