Punjab CM Going To Get Married : पंजाब के सीएम भगवंत मान दोबारा शादी करने जा रहे हैं। कल चंडीगढ़ के सेक्टर 8 में गुरुद्वारे में वो डॉक्टर गुरमीत कौर से शादी करेंगे। जिसके बाद हर कोई यह जानना चाह रहा है कि उनकी पहली पत्नि कौनी थी।
Punjab CM Going To Get Married :
शादी में आयेंगे अरविंद केजरीवाल :
पंजाब के सीएम भगवत मान का अपनी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से 2015 में तलाक हो गया था और उनके दो बच्चे हैं, जो अपनी मां के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं। आज तलाक के 7 साल बाद 48 साल की उम्र में सीएम भगवंत मान डॉक्टर गुरमीत कौर से शादी करने जा रहे हैं। इस शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। हालांकि शादी में की परिवार के लोग और कुछ करीबी लोग ही शामिल रहेंगे।
Punjab CM Going To Get Married : कहा जाता है कि राजनीति की वजह से वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे और इसी वजह से उनका तलाक हुआ था। वहीं सीएम पद की शपथ के दौरान भगवंत मान के बच्चें दिलशान मान (17 साल) और सीरत कौर मान (21 साल) को उनके साथ देखा गया था।
ये भी पढ़ें : प्रदेश में आफत की बारिश , डर से लोगों ने छोड़े अपने घर