Rafting In Kosi River

Rafting In Kosi River : केएमवीएन कोसी नदी में करा रहा राफ्टिंग का आयोजन

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल पर्यटन वायरल वीडियो
News Uttarakhand

Rafting In Kosi River : अगर आपको रिवर राफ्टिंग करना पसंद है और नदी में लहरों के रोमांच का आनन्द लेना चाहते हैं तो रामनगर के कोसी नदी में राफ्टिगं का लुफ्त उठा सकते हैं। दरअसल नैनीताल ने सैलानियों को साहसिक पर्यटन की गतिविधियों में शामिल करने के लिए कोसी नदी में मानसून सीज़न में राफ्टिगं के संचालन की शासन से अनुमति मिल गई है।

Rafting In Kosi River

Rafting In Kosi River  : कोसी नदी में कुमेरिया से रामनगर तक 21 किमी रिवर राफ्टिंग का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए निगम ने उपकरण और कुशल कार्मिक कि व्यवस्था कि है।

Rafting In Kosi River :

Rafting In Kosi River

साहसिक गतिविधियां :

Rafting In Kosi River : केएमवीएन साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मसलन हाईएल्टिट्यूट ट्रैकिंग,पैराग्लाडिंग,राफ्टिंग स्कीइंग कैलाश ट्रैकिंग एक्सपीडिएशन और माउंटेनियरिंग जैसे आयोजन सैलानियों के लिए कर रहा है। वहीं निगम सैलानियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक पायनियर संस्था के रुप में काम कर रहा है। केएमवीएन रामनगर में राफ्टिंग 10किमी तक की दूरी के रोमांच सैलानियों को दे रहा है। जो प्रति व्यक्ति 800 से 3000 रूपय तक है जिसमें हाॅफ-डे ट्रिप या फुल -डे पैकेज ट्रिप शामिल की गई हैं।

देखिये पूरा वीडियो : 

ये भी पढ़ें : उत्तराखड़ के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published.