Rahul Gandhi On Ankita Murder case : अंकिता हत्यकांड को लेकर प्रदेशभर में उबाल है। इस मर्डर केस से जहां पूरा पहाड़ आहत है तो वहीं अब राजनीतिक पार्टियों ने इसे सियासी मुद्दा बना दिया है। आलम ये है कि उत्तराखंड से लेकर दिल्ली की राजनीति तक अब अंकिता भंडारी हत्यकांड की गूंज सुनाई देने लगी है। इस मामले पर जहां पक्ष लगातार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की बात कर रहा है तो वहीं विपक्ष इस हत्याकांड को लेकर भाजपा पर हमलावर है और सरकार पर दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे है।
Rahul Gandhi On Ankita Murder case : 
बीजेपी बलात्कारियों को बचा रही-राहुल :
भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के पौड़ी में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी का कहना है कि पीएम बेटी बचाओं का नारा दे रही है और दूसरी तरफ bjp बलात्कारियों को बचा रही है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के मरने का एकमात्र कारण ये है कि उन्होंने प्रॉस्टिट्यूशन से इनकार किया।
ये भी पढ़ें : रिजॉर्ट की पड़ताल में छत पर मिला कुछ ऐसा, जिसे देखकर हुए सब हैरान