Rank Minister In Uttarakhand

Rank Minister In Uttarakhand : धामी सरकार जल्द बना सकती है दर्जाधारी मंत्री, भाजपा की बैठक में नामों पर चर्चा होने की संभावना

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Rank Minister In Uttarakhand : उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के साथ ही कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है

Rank Minister In Uttarakhand

लेकिन अब सूत्रों की मानें तो जल्द ही धामी सरकार दर्जाधारी मंत्री भी बना सकती है। सूत्रों की माने तो धामी सरकार में 100 से ज्यादा दर्जाधारी मंत्री बनाए जाएंगे और ऐसा माना जा रहा है कि 24 अप्रैल को होने वाली भाजपा की बड़ी बैठक में दर्जा धारियों के दायित्व के मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है।

Rank Minister In Uttarakhand : 

100 से ज्यादा बनाए जा सकते हैं दर्जाधारी मंत्री :

धामी सरकार अब जल्द ही दर्जाधारी मंत्री बना सकती है जिसको लेकर संगठन ने भी हरी झंडी दे दी है। और अब माना जा रहा है 24 अप्रैल को होनी वाली बैठक में भाजपा दर्जाधारी मंत्रियों के नामों को लेकर महामंथन कर सकती है।

Rank Minister In Uttarakhand

Rank Minister In Uttarakhand : दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी 24 अप्रैल को देहरादून पहुंचेंगे यही नहीं इस महत्वपूर्ण बैठक में सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने वाले चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी को भी दायित्व दिए जाने को लेकर चर्चा की जा सकती है साथ ही सीएम के लिए उप चुनाव की रणनीति को लेकर भी बैठक में मंथन किया जा सकता।

Rank Minister In Uttarakhand

ये भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published.