Rashmi Climbed On College Roof

Rashmi Climbed On College Roof : कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा, छत पर चढ़ी छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Rashmi Climbed On College Roof : हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया छत पर चढ़ गई। अखिल भारतीय विद्घार्थी परिषद के कॉलेज परिसर में अधिवेशन कराए जाने के विरोध में रश्मि ने छत पर चढ़कर अपना विरोध जताया। तो वहीं कॉलेज और पुलिस प्रशासन रश्मि को छत से नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।

 

Rashmi Climbed On College Roof

Rashmi Climbed On College Roof : अधिवेशन का विरोध

कुमांऊ के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया के कॉलेज बिल्डिंग की छत पर चढ़ने के बाद कॉलेज और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया का कहना है कि किसी भी हाल पर कॉलेज में एबीवीपी का अधिवेशन नहीं होना चाहिए। रश्मि ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय जिला और पुलिस प्रशासन भी एबीवीपी के दबाव में आकर काम कर रही है और कॉलेज में राजनीति माहौल बनाया जा रहा है।

Rashmi Climbed On College Roof

Rashmi Climbed On College Roof : बता दें की छात्रसंघ चुनाव 2022 में एबीवीपी के कार्यकर्ता रही रश्मि लमगड़िया को एबीवीपी से टिकट नहीं मिला था जिससे नाराज होकर रश्मि ने टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और साथ ही एबीवीपी से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन रश्मि लमगड़िया ने निर्दलीय छात्रसंघ का चुनाव लड़ते हुए भारी मतों से जीत हासिल की और छात्रसंघ अध्यक्ष बनी।

 

Rashmi Climbed On College Roof

 

ये भी पढ़ें : प्रदेश में खुलेगा केंद्रीय आपदा प्रबंधन अनुसंधान संस्थान, केंद्र से मिली हरी झंड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published.