Regional Manager Of GMVN Died

Regional Manager Of GMVN Died : जीएमवीएन के रीजनल मैनेजर की बद्रीनाथ धाम में हुई मौत , जानें कारण

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति पर्यटन विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Regional Manager Of GMVN Died : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है लेकिन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत की खबर भी सामने आ रही हैं। वहीं अब बद्रीनाथ धाम में जीएमवीएन के रीजनल मैनेजर पान सिंह बिष्ट की मौत हो चुकी है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ भेज दिया गया है। आपको बता दें कि अभी तक पूरे बद्रीनाथ धाम में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

Regional Manager Of GMVN Died :

Regional Manager Of GMVN Died

श्रद्धालुओं से अपील : 

दरअसल गढ़वाल मंडल विकास निगम के रीजनल मैनेजर पान सिंह बिष्ट की हार्ट अटैक से मौत हुई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि वह बिना हेल्थ चेकअप या अस्वस्थ होने पर चारधाम यात्रा पर ना जाएं। इसके साथ ही अब चारों धामों में वीआईपी एंट्री बंद कर दी गई है।

Regional Manager Of GMVN Died

Regional Manager Of GMVN Died : वहीं अब बद्रीनाथ धाम में कुछ 6 यात्रियों की मौत हो चुकी है। ते वहीं अब तक चारधाम यात्रा के दौरान लगभग 30 यात्रियों की मौत हो चुकी है जिसमें 30 साल से 75 साल तक के बुजुर्ग शामिल है।

ये भी पढ़ें : गर्मीयों में छाछ पीने के इन चमत्कारी फायदों के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published.