Remedies For Scary Dreams

Remedies For Scary Dreams : अगर आते है रात में डरावने सपने,तो अपनाएं ये कुछ टिप्स

लाइफस्टाइल मनोरंजन विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Remedies For Scary Dreams : रात में सोते समय सपने आना एक सामान्य बात है इन सपनों में कई बार हमें अच्छी चीजें दिखाई देती है तो कई बार बुरी चीजें हमें डरा देती है जिसके बाद हमें रात भर नींद नहीं आ पाती और डरावाने ख्याल आने लगते हैं।

Remedies For Scary Dreams

जानें कैसे पाया जा सकता है बुरे सपनों से छुटकरा : 

Remedies For Scary Dreams : किसी को जल्दी से नीेंद नहीं आ पाती तो सोते समय हाथ-पैर धोकर सोएं,अच्छी नींद आने लगेगी।

बेड के बॉक्स में फ़ालतू और बेकार चीजों को रखने से भी बुरे सपने आ सकते हैं जबकि बेकार या खराब चीजों को कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए।

रात में डरावने सपने आने का एक कारण तनाव लेना भी होता है। तनाव लेने से हमारा दिमाग सही दिशा में कार्य नहीें कर पाता और उसका एक कारण बुरे सपनें भी आ सकते है।

Remedies For Scary Dreams :

Remedies For Scary Dreams

रात में डरावने शो और मूवी देखना कम करें क्योंकि रात में डरावने शो देखने से भी बुरे सपने आ सकते है

रात के समय ज्यादा देर तक गेजेटस और फोन का इस्तेमाल करना भी बुरे सपनों का कारण हो सकता है इसलिए रात के समय गेजेटस का प्रयोग कम ही करें,वरना ये आपको डीप्रेशन की ओर भी लेकर जा सकता है

Remedies For Scary Dreams

ये भी पढ़ें : सपा का भाजपा पर निशाना, कहा—चुनावी रण को फतह करेगी सपा

Leave a Reply

Your email address will not be published.