Review Meeting Of Minister Rekha Arya : देहरादून के विधानसभा भवन में महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य ने महिला कल्याण के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ उत्तराखंड स्ट्रीट चिल्ड्रन पुनर्वास नीति बनाये जाने को लेकर चर्चा की।
Review Meeting Of Minister Rekha Arya :
स्ट्रीट चिल्ड्रन की बढ़ी संख्या :
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश के कई शहरों में स्ट्रीट चिल्ड्रन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भिक्षावृति, बाल श्रम, कूड़ा बीनने, अनाथ, सड़कों पर घूम रहे बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा साथ ही प्रदेश में जो स्ट्रीट चिल्ड्रन हैं। रेखा आर्या ने कहा कि राज्य के मैदानी इलाकों में जो स्ट्रीट चिल्ड्रन हैं, उनके अभिभावकों की काउंसलिंग रिपोर्ट तैयार करने को कहा। जिससे उनके व्यवहार भी बदले और उन्हें शिक्षा रोजगार भी उपलब्ध होने के साथ उनका स्किल भी डेवलप हो सके। इसे लेकर सभी जिलों के प्रोवेजन अधिकारियों को एक रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए हैं।
Review Meeting Of Minister Rekha Arya : इसके अलावा मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड स्ट्रीट चिल्ड्रन पालिसी को कैबिनेट में लाया जाएगा, साथ ही स्ट्रीट चिल्ड्रन पालिसी के तहत ओपन शेल्टर होम एनजीओ के माध्यम से इन्हें जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : ड्यूटी पर नहीं लौटे पुलिसकर्मी, SSP ने दिए कार्रवाई के दिए आदेश