River Pollution IN Uttarakhand

River Pollution IN Uttarakhand : सबसे प्रदूषित नदियों में शामिल उत्तराखंड की 9 नदियां

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं
News Uttarakhand

River Pollution IN Uttarakhand : देश की सबसे प्रदूषित नदियों में उत्तराखंड की कई नदियों का नाम शामिल हो गया है। वैसे तो उत्तराखंड गंगा यमुना के उद्गम के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है। लेकिन गंगा नदी के साथ प्रदेश की 9 नदियां देश की सबसे प्रदूषित नदियों की सूची में शामिल हो गई हैं। 

River Pollution IN Uttarakhand : River Pollution IN Uttarakhandरिपोर्ट जारी :

साल 2025 तक राज्य को अग्रणी बनाने का ऐलान किया गया है। वहीं अब राज्य सरकार के सामने प्रदूषित नदियां चुनौती बनकर खड़ी हो गई है। दरअसल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक रिपोर्ट जारी हुई है। जिसमें जैविक प्रदूषण और बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड के अनुसार देश की 323 नदिया प्रदूषित हैं। जिसमें उत्तराखंड की सुसवा नदी के साथ 9 नदियों का नाम शामिल है। प्रदेश की सुसवा, कोसी, ढेला , किच्छा, भेला, कल्याणी, गंगा नदौर, पिलखर नदी के नाम प्रदूषित नदियों में शामिल हैं। River Pollution IN Uttarakhand

River Pollution IN Uttarakhand : रिपोर्ट के अनुसार सुसवा राज्य की सबसे प्रदूषित नदी है। वहीं इस पर पेयजल सचिव नितेश झा का कहना है। गंगा के साथ ही अन्य नदियों को नमामि गंगे योजना के तहत प्रदूषण मुक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

River Pollution IN Uttarakhand

 

ये भी पढ़ें :  सीएम धामी पहुंचे मायावती अद्वैत आश्रम, निकली तिरंगा यात्रा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.