Route Diverted On 26 Jan

Route Diverted On 26 Jan : गणतंत्र दिवस पर राजधानी देहरादून में रूट रहेगा डायवर्ट, देखें

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून धर्म/संस्कृति पर्यटन मनोरंजन मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Route Diverted On 26 Jan  : राजधानी देहरादून में गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के कई रूट डायवर्ट होंगे साथ ही देहरादून के परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन बना रहेगा। लोगों को परेड देखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान बनाया है। लोगों को अपने वाहनों को लगभग 2 किलोमीटर पहले की रोकना होगा और इसके बाद वह पैदल यात्रा करके परेड देखने जा सकेंगे साथ ही यातायात पुलिस ने लोगों से इन नियमों का पालन करने की अपील की है।

Route Diverted On 26 Jan

यातायात व्यवस्था :

Route Diverted On 26 Jan  : परेड ग्राउंड के चारों ओर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बैरियर लगाए जाएंगे अगर आप भी कल गणतंत्र दिवस की परेड देखने जा रहे हैं इन नियमों का जरूर ध्यान रखें-

  1. परेड ग्राउंड के पास अपने वाहन नहीं ले जा सकेंगे
  2. वाहनों को फॉरेस्ट कॉलेज कार्यालय में पार्किंग होगी
  3. सर्वे चौक और ईसी रोड के वाहन मंगला देवी और आईआरडीए ग्राउन्ड में पार्किंग रहेगी
  4. कनक चौक से आने वाले वाहनों के लिए वेंकटेश्वर ग्राउंड में पार्किंग है
  5. दर्शन लाल चौक की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रेंजर्स स्मार्ट पर पार्किंग बनाई गई है।

Route Diverted On 26 Jan :

Route Diverted On 26 Jan

पुलिस का ट्रैफिक प्लान :

Route Diverted On 26 Jan  : एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी देहरादून में गणतंत्र दिवस परेड के लिए परेड ग्राउंड के आसपास के ट्रैफिक के लिए प्लान बनाया गया है। जिसके तहत भारी वाहन और सवारी वाले वाहनों को यहां आने की अनुमति कल नहीं होगी साथ ही लोगों के लिए ट्रैफिक प्लान की व्यवस्था भी की गई है और यातायात पालन का उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया जाएगा।

Route Diverted On 26 Jan

ये भी पढ़ें : हरदा की सीट को लेकर चल रही आपाधापी हुई खत्म, सूची जारी, यहां से लड़ेंगे हरदा चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published.