Scorpio Car Hits Baratis

Scorpio Car Hits Baratis : तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, हादसे में 31 घायल

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं राजकाज राजनीति हरिद्वार हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Scorpio Car Hits Baratis : हरिद्वार में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने गानों की धुन पर नाच रहे बरातियों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में एक बैंड वाले की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 31 लोग घायल हो गए हैं। वही कार चालक भाकियू का नेता बताया जा रहा है।

 

Scorpio Car Hits Baratis

Scorpio Car Hits Baratis  : भाकियू का नेता

शुक्रवार देर रात एक बरात में उस समय रंग में भंग पड़ गया जब भारतीय किसान यूनियन के एक नेता ने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से बहदराबाद थाना क्षेत्र में बरातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में जहां एक बैंड वाले की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 31 लोग घायल हो गए है सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार चालक भारतीय किसान यूनियन का नेता है।

Scorpio Car Hits Baratis

वहीं हादसे के बाद लोगों ने स्कॉर्पियो कार में सवार लोगों को पीटा। बता दे कि स्कॉर्पियो गाड़ी बिजनौर में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर वापस सहारनपुर लौट रही थी कि तेज रफ्तार कार ने हरिद्वार में बारातियों को रौंद दिया। गाड़ी में 5 लोग सवार बताए थे और सभी ने शराब पी हुई थी।

 

Scorpio Car Hits Baratis

 

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट के जज की निगरानी में एसआईटी करेगी पेपर लीक की जांच, सरकार ने मांगी युवाओं की कुछ मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published.