Shri Krishna Janmashtami

Shri Krishna Janmashtami : राज्य में धूमधाम से मनाई जा रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी, निकली झांकियां

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति
News Uttarakhand

Shri Krishna Janmashtami : देशभर के साथ ही प्रदेश में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम दिखाई दे रही है। प्रदेश के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों को प्रमुख तरीके से सजाया गया है और कृष्ण की झांकियां सभी का मन मोह रही हैं।

Shri Krishna Janmashtami : Shri Krishna Janmashtamiमंदिर की मान्यता :

धर्मनगरी हरिद्वार में जन्माष्टमी के मौके पर सभी प्राचीन मठों, आश्रमों और मंदिरों में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया साथ ही कई झांकियां भी निकाली गई। वही साधु-संतों में भी जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया साथ ही कनखल में राधा कृष्ण का भव्य मंदिर है पर इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी अविवाहित यहां सच्चे मन से राधा कृष्ण की पूजा लगभग 40 दिनों तक करता है उसके विवाह की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

Shri Krishna Janmashtami

Shri Krishna Janmashtami :  वहीं टिहरी के सेम मुखेम नागराजा मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम दिखाई दी। मान्यता है कि द्वारिका की डूब जाने के बाद भगवान श्री कृष्ण यहां नागराजा के रूप में प्रकट हुए थे साथ ही इस मंदिर को उत्तराखंड का पांचवा धाम भी कहा जाता है।

 

ये भी पढ़ें :  जंगली सुअरों ने फसलों को किया चकनाचूर, खतरा बरकरार

Leave a Reply

Your email address will not be published.