Snowfall In Badrinath Dham : बदरीनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है। धाम में देर रात से बर्फबारी का सिलसिला जारी है जिससे यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं के चेहरे खिल गए हैं।
Snowfall In Badrinath Dham : पहली बर्फबारी :
बदरीनाथ धाम में जमकर हो रही बर्फबारी से पूरी बद्रीपुरी में बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है। तो सीजन की पहली बर्फबारी से यहां की प्राकृतिक खूबसूरती नजर आ रही है। मंदिर के आसपास लगभग डेढ इंच तक बर्फ़ जमी चुकी है। जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 19 नवंबर को बंद हो जाएंगे तो इस बीच बर्फबारी होने से तापमान गिर गया है। कड़ाके की ठंड के बावजूद धाम में पहुंच रहे श्रद्धालु दर्शन करने के साथ ही बर्फबारी का आनंद भी उठा रहे हैं।
Snowfall In Badrinath Dham : पिछले 2 दिनों से चमोली जिले में मौसम बदला हुआ है और ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है। ऐसे में श्रद्धालु बर्फबार देखकर काफी रोमाचिंत लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में जल्द होंगी भर्तियां, पाठ्यक्रम में शामिल होगा आंदोलन का इतिहास