Snowfall In Uttarakhand In November

Snowfall In Uttarakhand In November : उत्तराखंड में इन दिन बारिश के आसार, यहां बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन
News Uttarakhand

Snowfall In Uttarakhand In November : प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने वाला हैं अभी जहां मैदानी इला​कों में हल्की ठंड तो पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिन हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

Snowfall In Uttarakhand In November : Snowfall In Uttarakhand In Novemberहल्की बर्फबारी :

प्रदेश में ठंड पड़ने शुरू हो गई है मानसून जाने के बाद जहां मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क और हल्की ठंड शुरू हो चुकी है तो हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है। ऐसे में अब मौसम विभाग द्वारा 6 और 7 नवंबर को पर्वतीय इलाकों की कोई जगह पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में कल बारिश होने की संभावना है, तो 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

Snowfall In Uttarakhand In November

 

Snowfall In Uttarakhand In November : इसके अलावा 7 नवंबर को टिहरी, बागेश्वर, देहरादून, चमोली और उत्तरकाशी में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में पर्वतीय इलाकों में घूमने आने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

 

 

ये भी पढ़ें : गंदगी पर पालिका प्रशासन का कड़ा कदम, लोहाघाट उप जिला अस्पताल पर लगाया 5 हजार का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published.