State Budget Of 65 Thousand Crores

State Budget Of 65 Thousand Crores : राज्य सरकार ने पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट, यहां होगा खर्च

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

State Budget Of 65 Thousand Crores : प्रदेश में पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज शुरू हुआ और इसके साथ ही वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने पारंपरिक वेशभूषा में 65 हजार करोड़ का बजट सदन पटल पर रखा। इस बजट में अटल आयुष्मान के लिए विशेष पैकेज रखा गया है।

State Budget Of 65 Thousand Crores : 

State Budget Of 65 Thousand Crores

योजनाओं के लिए बजट : 

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022—23 के बजट में सरकारी विभागों में नवपरिवर्तन पर फोकस और अटल आयुष्मान योजना के लिए 310 करोड़ का बजट रखा है।

  • गौसदनों की स्थापना के लिए 15 करोड़ की धनराशि का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना के अंतर्गत 17 करोड़ की धनराशि
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 311.76 करोड़ का बजट
  • चाय विकास योजना के लिए 18.4 करोड़ रूपए की धनराशि
  • टिहरी झील के विकास के लिए 1 हजार 930 करोड़ की योजना

State Budget Of 65 Thousand Crores : 

State Budget Of 65 Thousand Crores

  • सामुदायिक फिटनेस उपकरण के लिए 10 करोड़ का बजट
  • अर्बन योजना 2 हजार 812 करोड़ रूपये की स्वीकृति
  • स्वच्छ पेयजल के लिए 1 हजार 600 करोड़ का बजट
  • चाय विकास योजना के लिए 18.4 करोड़ की स्वीकृति
  • देहरादून से मसूरी परियोजना के लिए 1 हजार 750 का बजट

State Budget Of 65 Thousand Crores

ये भी पढ़ें : आप पार्टी के इस्तीफा देने के बाद दीपक बाली भाजपा में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published.