Strong Storm In Tehri Lake

Strong Storm In Tehri Lake : टिहरी झील में तेज तूफान से मची अफरा-तफरी

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल पर्यटन मनोरंजन विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Strong Storm In Tehri Lake : कल पूरे प्रदेश में मौसम सुहाना रहा और कई जगह बारिश हुई। लेकिन टिहरी में तेज तूफान से बोटिंग प्वाइंट पर अफरा-तफरी मच गई साथ ही झील में कई पर्यटक भी फंसे हुए थे। हालांकि इस दौरान बोट चालक ने अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों को बचाया लेकिन इस तूफान के कारण बोटों को काफी नुकसान पहुंचा है।

Strong Storm In Tehri Lake : 

Strong Storm In Tehri Lake

बोटों को भारी नुकसान : 

बोट संचालकों का कहना है कि इस तूफान से लगभग 30 वोटों के इंजन में पानी भरा है साथ ही दर्जनों बोटों को भारी नुकसान भी पहुंचा है। वहीं तूफान से पानी का बहाव इतना तेज था कि लगभग सभी वोट आपस में टकराए लगी और इससे कई बोटों केे इंजन पानी में डूब गए इसके अलावा जेटी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

Strong Storm In Tehri Lake

Strong Storm In Tehri Lake : वहीं तूफान थमने के बाद बोट यूनियन के अध्यक्ष ने पर्यटन विकास प्राधिकरण से मुआवजा देने की मांग करी है। जिस पर पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी का कहना है कि जल्द ही नुकसान का जायजा लिया जाएगा।

Strong Storm In Tehri Lake

ये भी पढ़ें : चंपावत चुनाव के लिए भाजपा के धुरंदरों की सूची जारी, सीएम पुष्कर के लिए करेंगे प्रचार प्रसार

Leave a Reply

Your email address will not be published.