Summer Capital Gairsain : ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा परिसर की वीरानी अब जल्द ही दूर होने जा रही है। कुछ ही दिनों में यहां कई विभागों द्वारा सेमिनार और कार्यशाला जैसे आयोजन किए जायेंगे साथ ही राज्य से जुड़े तमाम विषयों पर भी मंथन होगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण राजधानी गैरसैंण को लेकर सभी मंत्रियों को पत्र लिखने जा रही हैं।
Summer Capital Gairsain : 
मंत्रियों को पत्र :
Summer Capital Gairsain : ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि भराड़ीसैंण के विधानसभा भवन को अनुसंधान केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाना चाहिए। इस कड़ी में वो सभी मंत्रियों को पत्र लिखने जा रही हैं कि वे समय समय पर अपने-अपने विभागों से संबंधित सेमिनार और कार्यशाला जैसे आयोजन गैरसैंण में करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें। जिससे गैरसैंण में पूरे सालभर कुछ न कुछ गतिविधियां होती रहेंगी। जिसके लिए यहां आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है साथ ही कहा कि अगर आवश्यकता पड़ती है तो वहां होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी। गैरसैंण में इन कार्यक्रमों के आयोजनों से आय भी बढ़ेगी, जिसे वहां अनुरक्षण कार्यों पर खर्च किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें : रामनवमी पर माँ ज्वालपा देवी मंदिर में दिखी भक्तों के भीड़, जानें महत्व