The Miscreants Looted 3 Houses : राजधानी देहरादून में एक के बाद एक तीन घरों में एक ही रात चोरी की घटनाएं सामने आई है। जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। इन घटनाओं में महिलाओं को तीनों घरों में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
The Miscreants Looted 3 Houses :
घरों में लूटपाट :
राजधानी देहरादून के गोरखपुर चौक बनिया वाला के पास बदमाशों ने पहले महिलाओं को कमरे में बंद किया और घरों में लूटपाट की। तीनों घरों में एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने हथियारों के दम पर घरवालों को बंधक बनाया और घर से सोने नकदी और कीमती सामान की लूटपाट की। बताया जा रहा है कि तीनों घरों में पहले बदमाशों ने दरवाजे जाली काटी और घरों में दाखिल हुए और तीनों ही घरों में बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाने के बाद लूट की वारदात की।
The Miscreants Looted 3 Houses : हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। वहीं वसंत विहार थाना के सर्किल ऑफिसर नरेंद्र पंत का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही हैं और जल्द ही वो पुलिस की हिरासत में होंगे।
ये भी पढ़ें : भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे बंद, खनेड़ा के पास दरकी पहाड़ी