Tourists Stuck Snowfall In Dharchula

Tourists Stuck Snowfall In Dharchula : धारचूला में बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, SDRF ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पर्यटन पिथौरागढ़
News Uttarakhand

Tourists Stuck Snowfall In Dharchula : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों मेें कुछ दिनोें से बर्फबारी हो रही है। ऐसे में इन जगहों के स्थानीय लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम कर इस करवट का लुफ्त उठाने के लिए सैलानी हि​ल स्टेशनाके का रूख कर रहे हैं।

Tourists Stuck Snowfall In Dharchula :

Tourists Stuck Snowfall In Dharchula

वहीं भारी बर्फबारी के कारण कई पहाड़ी इलाकों में सड़कें भी बंद हो गई हैं। जिससे पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालाकिं सैलानियों की मदद करने के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात है।

Tourists Stuck Snowfall In Dharchula

कई सड़कें हुई बंद :

Tourists Stuck Snowfall In Dharchula : पिथौरागढ़ में बर्फबारी के कारण धारचूला की कई सड़कें बंद हो गई हैं। जिससे यहां कई पर्यटक और लोग फंसे गए हैं। ऐसी स्थिती में एसडीआरएफ की टीम ने फंसे पर्यटकों और लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया साथ ही बंद मार्गों को खोलने के लिए प्रशासन मशीनों को लगा रहा है। वहीं लगातार दो दिनों से धारचूला में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया था। हालाकिं आज धूप निकलने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

Tourists Stuck Snowfall In Dharchula

ये भी पढ़ें : कांग्रेसियों को बिना बताए हरिद्वार पहुंचे पंजाब के सीएम चन्नी

Leave a Reply

Your email address will not be published.