Trailer Of Film Good Luck Jerry : एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की नई फिल्म “गुड लक जैरी” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें एक्ट्रेस अपनी अदाकारी से छा गई हैं। इस फिल्म में वो एक बिहार की लड़की का किरदार निभा रही हैं। जो काम की तलाश में पंजाब आती है।
Trailer Of Film Good Luck Jerry :
ट्रेलर हुआ रिलीज :
फिल्म गुड लक जैरी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें जाह्नवी कपूर एक नए किरदार में दिखाई दे रही हैं। वहीं ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर छा गया है। 2.50 मिनट के इस ट्रेलर में जाह्नवी कपूर टेरीफाई लुक में दिखाई दे रही हैं। इसमें वह अपनी मां के इलाज कराने के लिए पैसे जुटाना चाहती हैं और इसके लिए वो काम ढूंढते हुए पंजाब पहुंचती हैं और साथ ही मालिश करने का गलत काम भी करती हैं।
Trailer Of Film Good Luck Jerry : इस फिल्म के ट्रेलर में इमोशन के साथ ही कॉमेडी भी भरपूर दिखाई देती है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है और यह फिल्म ओटीटी पर 29 जुलाई को रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी पहुंचे अद्वैत आश्रम मायावती , कैलाश गहतोड़ी संघ लगाया ध्यान