Trains Will Be Canceled Till July 1

Trains Will Be Canceled Till July 1 : राज्य में आज से 1 जुलाई तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून पर्यटन राजकाज विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Trains Will Be Canceled Till July 1 : उत्तराखंड में रेलवे से यात्रा करने वाली यात्री कृपया ध्यान दें कि उत्तराखंड में कई ट्रेनें 1 जुलाई तक रद्द रहने वाली है और दून एक्सप्रेस के साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। आज से 3 जुलाई तक ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस का रूट बदला गया है।

Trains Will Be Canceled Till July 1 : 

Trains Will Be Canceled Till July 1

ये ट्रेनें रद्द : 

दरअसल लखनऊ में से खेतासराय मेहरवा और महागामा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है। जिसके चलते कई ट्रेनें फैजाबाद अकबरपुर शाहगंज होकर नहीं जा पाएंगी। इसके मद्देनजर अमृतसर से टाटानगर जाने वाली टाटानगर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। लखनऊ में आज से रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम शुरू हो रहा है।

Trains Will Be Canceled Till July 1

Trains Will Be Canceled Till July 1 : जिसे लेकर टाटानगर एक्सप्रेस 24 29 जून और 1 जुलाई को रद्द है। तो 24 जून से 1 जुलाई तक योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। वहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार का कहना है कि रेलवे दोहरीकरण के काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द ट्रेनों का रूट बदला गया है।

Trains Will Be Canceled Till July 1

ये भी पढ़ें : शादी की सफलता को लेकर दिलचस्प कहानी है जुग जुग जियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.