Twitter Removed Blue Ticks Of Leaders : देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कई वीआईपी लोगों के अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर कई हस्तियों के नाम शामिल है।
Twitter Removed Blue Ticks Of Leaders : एलन की घोषणा
ट्विटर ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक को हटा दिया है। सीएम पुष्कर के आलावा बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के भी कई बड़े नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक गायब है। सीएम धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई वीआईपी के ब्लू टिक हट गए है।
बता दें की माइक्रोब्लॉगिंग साइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसकी घोषणा पूर्व में ही कर दी थी। एलन मस्क ने कहा था कि जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है उनके 20 अप्रैल तक ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे जिसके बाद अब एलन मस्क की कार्रवाई ने सभी को चौंका दिया है।
ये भी पढ़ें : सार्वजनिक शौचालय पिंक टॉयलेट में होगा तब्दील, कुमांऊ आयुक्त ने दिए निर्देश