Uttarakhand Health Mission : उत्तराखंड में आज स्वास्थ्य विभाग में CHO, ANM और नर्सिंग समेत कई पदों पर नियुक्तियां हुई है। नियुक्तियां कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत करते हुए सभी को बधाई दी। सीएम धामी का कहना है कि सरकार अगले वर्ष मार्च तक स्वस्थ्य विभाग में 10 हजार और नियुक्तियां देने की तैयारी में है।
Uttarakhand Health Mission : सरकार का लक्ष्य
स्वास्थ्य कर्मियों के लिए खुशखबरी है। आज प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में CHO, ANM और नर्सिंग समेत कई पदों पर नियुक्तियां की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 1 साल के भीतर 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग में यह सभी नियुक्तियां करवाई गई है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बता दें कि प्रदेश सरकार अगले वर्ष मार्च तक स्वस्थ्य विभाग में 10 हजार और नियुक्तियां देने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें : गरीबों के लिए मसीहा बना दून प्रशासन, डीएम ने जिले के 20 स्थानों पर अलाव जलाने के दिए निर्देश