Vehicles Fare Increase In Uttarakhand

Vehicles Fare Increase In Uttarakhand : उत्तराखंड में हर साल बढ़ेगा किराया, एसटीए की बैठक में मिली मंजूरी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजनीति
News Uttarakhand

Vehicles Fare Increase In Uttarakhand : उत्तराखंड में लोगों को अब यात्रा करने के लिए हर साल अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। राज्य परिवहन निगम की बैठक में हर साल एक अप्रैल से सार्वजनिक वाहनों का किराया बढ़ाने जाने को लेकर फैसला लिया गया है। बैठक में डीजल, पेट्रोल के रेट और वाहनों के अन्य खर्चे के अनुसार किराए के रेट को बढ़ाया घटाय जाने को लेकर सहमति बनी है।

 

Vehicles Fare Increase In Uttarakhand

Vehicles Fare Increase In Uttarakhand : टैक्सी का परमिट निलंबित

प्रदेश में हर साल सार्वजनिक वाहनों का किराए बढ़ने से लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती है। एसटीए की बैठक में हर साल एक अप्रैल से नए नियम के तहत किराए में नई दरें लागू होने का फैसला लिया गया है। साथ ही बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया गया है कि कोई भी टूरिस्ट अपने लाइसेंस पर गाड़ी किराए पर लेकर कहीं भी जा सकता है।

Vehicles Fare Increase In Uttarakhand

इतना ही नहीं एसटीए ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन महीने के लिए एक टैक्सी का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया है। इस टैक्सी के संचालक ने एक पर्यटक से दो बार किराया वसूला था।

 

Vehicles Fare Increase In Uttarakhand

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में ढाई साल की मासूम से मजदूर ने किया रेप, खून से लथपथ हालत में छोड़ भागा आरोपी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.