Vijay Diwas 2022 : विजय दिवस के मौके पर उत्तराखंड में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम धामी ने सैन्य परिवारों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सौगात दी।
Vijay Diwas 2022 : हाउस टैक्स का होगा समाधान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। सीएम धामी ने सैन्य परिवारों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सौगात देते हुए सैन्य परिवारों के हाउस टैक्स से जुड़े मसले पर भी अपना रुख स्पष्ट किया।
सीएम धामी का कहना है कि सैन्य परिवारों का हाउस टैक्स का जो भी मामला है उसका जल्द समाधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के सांसदों ने की पीएम मोदी से मुलाकात, चाय का मिला निमंत्रण