Warden Forcibly Cut The Hair

Warden Forcibly Cut The Hair : चंपावल जिले के हॉस्टल में छात्रों के साथ वार्डन की बर्बरता, थाने पहुंचा मामला

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं चम्पावत
News Uttarakhand

Warden Forcibly Cut The Hair   : चंपावत जिले के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट के हॉस्टल में वार्डन ने छात्रों के साथ बर्बरता की। जिसको देखकर छात्र हॉस्टल सहित भाग निकले।

Warden Forcibly Cut The Hair   :  Warden Forcibly Cut The Hair छात्रों के साथ मारपीट :

जानकारी के अनुसार हॉस्टल में काम कर रहे वार्डन पर छात्रों द्वारा जबरन उनके बाल काटने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद कई छात्र हॉस्टल छोड़कर भागे तो कई छात्र देर रात थाने पहुंचे और वार्डन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे। छात्रों का आरोप है कि वार्डन महेंद्र सिंह घरती ने जबरन छात्रों के बाल काटने शुरू कर दिए और इसका छात्रों द्वारा विरोध किया गया, तो वार्डन  ने छात्रों के साथ मारपीट भी की। वहीं कुछ छात्र हॉस्टल से भाग निकले जिसके बाद वह लोहाघाट के थाने में पहुंचे और उन्होंने एसओ को घटना के बारे में बताया।

Warden Forcibly Cut The Hair

Warden Forcibly Cut The Hair   :  हालांकि प्रधानाचार्य द्वारा आरोपी वार्डन को निलंबित कर दिया गया है और जिसके बाद प्रधानाचार्य भी थाने पहुंचे और छात्रों को समझाकर विद्यालय वापस ले गए। वहीं एसओ का कहना है कि छात्रों द्वारा कोई तहरीर नहीं दिख रही है।

 

ये भी पढ़ें : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट हुआ जारी, वनकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.