Waterlogging On Roads Due To Rains

Waterlogging On Roads Due To Rains : देहरादून में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव , मालदेवता में फंसे 5 युवक

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Waterlogging On Roads Due To Rains : प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां राजधानी देहरादून में हुई तेज बारीश के बाद मालदेवता नदी क्षेत्र में पांच युवक फंस गये। हालाकिं एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के साथ उन्हें सुरक्षित किनारे लाया गया।

Waterlogging On Roads Due To Rains : 

Waterlogging On Roads Due To Rains

राजधानी देहरादून में हुई तेज बारिश ने ने लोगों की परेशानी बढ़ाई। जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हुआ ,जिससे यातायात में लोगों को काफ़ी परेशानियां हो रही हैं , साथ ही नदियों का जलस्तर बढ़ गया। जिससे मालदेवता क्षेत्र में पांच युवक फंस गए, उस समय नदी का का भाव बहुत तेज था। वहीं इसकी जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई, जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर पांचों युवकों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बचाया।

देखिये पूरा वीडियो :

 

Waterlogging On Roads Due To Rains : रेस्क्यू ऑपरेशन एससीआरएफ के आरक्षी सुनील कुमार के नेतृत्व में चलाया गया और इस दौरान से रस्सी और लाइफ जैकेट के सहारे पांचों युवकों को बचाया गया। वहीं भारी बारिश के कारण जहां देहरादून की कई नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया, जिस कारण आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Waterlogging On Roads Due To Rains

ये भी पढ़ें :  सीएम धामी के इस फैसले की पूर्व सीएम हरीश रावत ने की तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published.