Youth Beat His Grandmother : हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां लालकुआं में एक सिरफिरे नाती ने अपनी नानी को कमरे में बंधक बनाकर पीटा। इस हादसे में बुजुर्ग के सिर पर 14 टांके आए है। उधर पुलिस ने युवक का शांति भंग और पुलिस एक्ट में चालान किया है।
Youth Beat His Grandmother : युवक का चालान
लालकुआं के बिंदुखट्टा में बेहरमी नाती ने अपनी बुजुर्ग नानी को पहले कमरे में बंद किया और फिर उन्हें पीटा। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक का शांति भंग और पुलिस एक्ट में चालान किया है। बताया जा रहा है कि नाती ने घर आकर बुजुर्ग नानी को बंधर बनाकर उनसे मारपीट की। इतना ही नहीं सिरफिरे युवक ने नानी पर रॉड से भी हमला किया।
हमले में बुजुर्ग के सिर पर 14 टांके आए है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि घायल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा है और परिवार की तहरीर नहीं मिलने पर युवक के खिलाफ शांति भंग और पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।
ये भी पढ़ें : धर्मांतरण को लेकर सीएम धामी का बयान, कहा—एक्ट के बाद कड़े होंगे कानून