Youth Beat His Grandmother

Youth Beat His Grandmother : हल्द्वानी में नाती की बेहरमी, बंधक बनाकर नानी को रॉड से पीटा

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Youth Beat His Grandmother : हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां लालकुआं में एक सिरफिरे नाती ने अपनी नानी को कमरे में बंधक बनाकर पीटा। इस हादसे में बुजुर्ग के सिर पर 14 टांके आए है। उधर पुलिस ने युवक का शांति भंग और पुलिस एक्ट में चालान किया है।

 

Youth Beat His Grandmother

Youth Beat His Grandmother : युवक का चालान

लालकुआं के बिंदुखट्टा में बेहरमी नाती ने अपनी बुजुर्ग नानी को पहले कमरे में बंद किया और फिर उन्हें पीटा। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक का शांति भंग और पुलिस एक्ट में चालान किया है। बताया जा रहा है कि नाती ने घर आकर बुजुर्ग नानी को बंधर बनाकर उनसे मारपीट की। इतना ही नहीं सिरफिरे युवक ने नानी पर रॉड से भी हमला किया।

Youth Beat His Grandmother

हमले में बुजुर्ग के सिर पर 14 टांके आए है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि घायल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा है और परिवार की तहरीर नहीं मिलने पर युवक के खिलाफ शांति भंग और पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।

 

Youth Beat His Grandmother

ये भी पढ़ें : धर्मांतरण को लेकर सीएम धामी का बयान, कहा—एक्ट के बाद कड़े होंगे कानून

Leave a Reply

Your email address will not be published.