Untouched Story Of CDS Bipin Rawat

Untouched Story Of CDS Bipin Rawat : दिवंगत जनरल बिपिन रावत का जन्मदिन आज, जानें बिपिन के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलु

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून पौड़ी गढ़वाल विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Untouched Story Of CDS Bipin Rawat : उत्तराखंड को वीरों की भूमि कहा जाता है क्योंकि इस वीर भूमि में कई ऐसे वीर हुए जिन्होंने आगे चलकर उत्तराखंड का नाम रौशन किया और हंसते हंसते देश के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे डाली इन्हीं वीरों में से एक उत्तराखंड के साथ ही देश का गौरव माने जाने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी थे जो हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे लेकिन आज भी उन्हें उत्तराखंड भूल नहीं पाया है तो आज आपको शहीद जनरल बिपिन रावत के जन्म्दिन के मौके पर बताएंगें उनके जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलु ,

Untouched Story Of CDS Bipin Rawat

पौड़ी जिले में हुआ था बिपिन रावत का जन्म :

Untouched Story Of CDS Bipin Rawat : उत्तराखंड का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया में रौ​शन करने वाले दिवंगत जनरल बिपिन सिंह रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तर प्रदेश के गढ़वाल जिले के पौड़ी में हुआ। पीढ़ियों से देश की सेवा में डटे बिपिन के परिवार में देश भक्ति खून में ही थी और यही वजह थी की बिपिन रावत ने भी बचपन से ही सेना में जाने का फैसला किया। यदी प्रारंभिक परिक्षा की बात करें तो

Untouched Story Of CDS Bipin Rawat : 

बिपिन ने अपनी शुरूआती पढ़ाई शिमला के एडवर्ड स्कूल में की जिसके बाद साल 1978 में बिपिन देहरादून के आईएमए से पास आउट हुए और उन्हें बेस्ट कैडेट के तौर पर स्वॉर्ड आफ आनर भी मिला। जिसके बाद बिपिन रावत 11वीं गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में कमीशन के लिए चयनित हुए।

Untouched Story Of CDS Bipin Rawat

रावत को उप​लब्धियों के लिए मिले कई मेडल : 

Untouched Story Of CDS Bipin Rawat : सेना में हर चुनौती को बिपिन रावत ने पार किया और देश्मनों से डटकर मुकाबला करते हुए ऐसे कार्य किए जो उन्हें इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर कर गए। सेना में बेहतर कार्य करने के लिए रावत को कई मेडलों से भी नवाज़ा ​गया जिनमें अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और सेना मेडल आदि शामिल हैं यही नहीं सेना में रहकर बिपिन रावत ने कई ऐसी उपलब्धियां हांसिल की जिसकी वजह से वो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर रहेंगे—— रावत की प्रमुख उपलब्धियों की बात करें तो——

Untouched Story Of CDS Bipin Rawat : 

Untouched Story Of CDS Bipin Rawat

—— म्यांमार में आतंकियों के खिलाफ सफल सर्जिकल स्टाइक को किया लीड ।
—— 2016 में पीओके सर्जिकल स्ट्राइक में निभाई अहम भूमिका।
—— जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ आपरेशन आल आउट को दिया अंजाम ।
—— आतंकी बुरहान वानी समेत हिज्बुल, लश्कर, जैश के कई टॉप कमांडरों ​को किया ढेर।
—— आर्टिकल 370 के बाद जम्मू कश्मीर के हालातों पर पाया काबू।

उत्तराखंड का ये वीर सपूत आज भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन देश हित में किए गए शहीद जनरल बिपिन रावत के द्वारा किए गए कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा और न्यूज़ उत्तराखंड भी उनके जन्मदिन के अवसर पर इस जाबाज़ को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है और सलाम करता है।

ये भी पढ़ें : रंगों के त्यौहार होली पर घर में बनाएं ये स्वादिस्ट व्यंजन, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published.