AAP's Campaign In Election 2022

AAP’s Campaign In Election 2022 : चुनावी रण में आप का तूफानी प्रचार, जनता को लुभाने के लिए लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

AAP’s Campaign In Election 2022 : कडाके की ठंड और चुनावी गर्मी के बीच आम आदमी पार्टी का तूफानी चुनाव प्रचार जोरों पर है, जहां भाजपा और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर पहले ही अपनी जड़ें जमा चुकी है, जबकि चुनावी घोषणाओं से उत्तराखंड के चुनावी माहौल को आम आदमी पार्टी पहले ही बदल चुकी है, वहीं डोर टू डोर पहुंच रहे प्रत्याशियों को भी जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।

AAP's Campaign In Election 2022

भाजपा—कांग्रेस से आगे निकली आप : 

AAP’s Campaign In Election 2022 : भाजपा और कांग्रेस में टिकटों को लेकर माथापच्ची चल रही है, भाजपा ने भले ही एक सूची जारी भी कर दी है लेकिन कांग्रेस अभी भी मंथन के दौर पर है। वहीं आम आदमी पार्टी नेट प्रैक्टिस से बाहर आकर अब खुलकर चुनावी मैदान में वोटरों के बीच तक पहुंच चुकि है जिसका पार्टी को फायदा भी मिल रहा है। दरअसल पहले से ही चुनावी अभियान में लगी आम आदमी पार्टी जनता के बीच पहुंच कर अपनी गारंटियों से जनता को लुभाने में लगी हुई है, वहीं दूसरे राजनीतिक दल अभी तक अपने पत्ते ही नहीं खोल पाई है,

AAP’s Campaign In Election 2022 : 

AAP's Campaign In Election 2022

AAP’s Campaign In Election 2022 : जबकि आम आदमी पार्टी की डोर टू डोर कन्वेनांसिंग में लगे प्रत्याशियों को भी इसका भरपूर लाभ मिल रहा है। आप के चुनाव कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष और काशीपुर से प्रत्याशी दीपक बाली ने बताया कि जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकि है, क्योकिं लम्बे समय से लोगों को जिस विकास की दरकार थी वो जनता को नहीं मिल पाया, इस लिए अब जनता बदलाव चाहती है, जिसके लिए जनता एक मात्र आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा जता रही है,

AAP's Campaign In Election 2022

उन्होने कहा कि जहां दुसरे राजनैतिक दल अभी अपने चेहरों को टटोल रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी हर घर तक पहुंच गयी है, और जनता को विस्वास दिला रही है, कि बदलाव से ही विकास हो सकेगा।

ये भी पढ़ें :  राज्य में नहीं रूक रहे कोरोना के मामले, आज आये इतने केस

Leave a Reply

Your email address will not be published.