Atal Tinkering Lab In Govt School

Atal Tinkering Lab In Govt School : सरकारी स्कूलों में जल्द खोले जायेंगे अटल टिंकरिंग लैब

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पौड़ी गढ़वाल मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Atal Tinkering Lab In Govt School : पौड़ी जिले में जल्द ही अटल टिंकरिंग लैब के जरिये सरकारी स्कूलों के छात्र.छात्राओं का भविष्य सवर पायेगा। इसके लिये पौड़ी और श्रीनगर में स्वीकृत की गई अटल टिंकरिंग लैब का कार्य अब पूरा होने को है।

Atal Tinkering Lab In Govt School : 

Atal Tinkering Lab In Govt School

लैब की सौगात :

जिससे सरकारी स्कूल के छात्र .छात्राओं को जल्द ही अटल टिंकरिंग लैब की सौगात मिलेगी। इससे सरकारी स्कूलों के बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा को और भी बेहतर तरीके से निखार पायेंगे। नई तकनीक के जरिये छात्रों के हुनर को निखार पायेगी। दरअसल सरकार के द्वारा प्रदेश भर में अटल टिंकरिंग लैब को स्वीकृति दी गई है। जिससे तकनीकी विज्ञान के हर तौर तरीकों को सिखकर छात्र अपना भविष्य सवार पायेंगे।

Atal Tinkering Lab In Govt School : 

Atal Tinkering Lab In Govt School

वहीं पौड़ी शहर के राजकीय इंटर कालेज में अटल टिंकरिंग लैब का कार्य अब पूरा होने को है। जिसका निरीक्षण खुद मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने किया है।

Atal Tinkering Lab In Govt School : मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लैब मानकों पर खरा उतरी है और छात्रों के बाल वैज्ञानिक बनने के प्रति छात्रों का जो उत्साह है। उसको अटल टिंकरिंग सवरेगी साथ ही सरकारी स्कूलों की दशा में बेहतर सुधार होगा।

Atal Tinkering Lab In Govt School

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले सीएम धामी , दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published.