Ban On Immersion Of Idol In Ganga

Ban On Immersion Of Idol In Ganga : गंगा में मूर्ति विसर्जित करने पर लगी रोक, निर्देशों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति पर्यटन लाइफस्टाइल विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Ban On Immersion Of Idol In Ganga : धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाई गई है। एनजीटी द्वारा गंगा और दूसरी नदियों में मूर्ति विसर्जन पर रोक को देखते हुए जिला प्रशासन ने हरिद्वार गंगा में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाई है।

Ban On Immersion Of Idol In Ganga : 

Ban On Immersion Of Idol In Ganga

ऐसे में यदी कोई भी व्यक्ति इस नियम को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने हरिद्वार में मूर्ति विसर्जन के लिए तीन जगह चिह्नित की है।

विसर्जन के लिए तीन स्थान निर्धारित : 

गणपति महोत्सव के दौरान हरिद्वार जिला प्रशासन ने गंगा में मूर्ति विसर्जित करने पर रोक लगाई है। मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने कुंड बनाकर तीन स्थान निर्धारित किए है। हालांकि प्रशासन के निर्देश बेअसर साबित हो रहे है।

Ban On Immersion Of Idol In Ganga

Ban On Immersion Of Idol In Ganga : लोग रोजाना हर की पैड़ी समेत दूसरे गंगा घाटों पर सीधे मूर्ति विसर्जित कर रहे हैं। कई तरह के केमिकल से बनी ये मूर्तियां गंगा के प्रदूषण का कारण बनती है। हालाकि हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि जो लोग नहीं कर रहे है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Ban On Immersion Of Idol In Ganga

ये भी पढ़ें :  बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरी मुंबई के यात्रियों की टैक्सी, हादसे में तीन की हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.