Finance Minister Will Take Suggestions

Finance Minister Will Take Suggestions : संवाद कार्यक्रम के जरिए पहली बार बजट के लिए वित्त मंत्री लेंगे सुझाव

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Finance Minister Will Take Suggestions : प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहली बार संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के याथ प्री बजट स्टेक होल्डर्स कंसल्टेंशन के तहत बजट 2022-23 के निर्माण में गढ़वाल और कुमायूँ मंडल में प्रतिनिधि समूहों के साथ वार्ता करेंगे। कुमाऊं मंडल के नैनीताल में और गढ़वाल में देहरादून में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान बजट को लेकर प्रतिनिधि समूहों के सुझावों पर चर्चा की जायेगर।

Finance Minister Will Take Suggestions : 

Finance Minister Will Take Suggestions

पहली बार संवाद कार्यक्रम : 

कुमाऊं मंडल में संवाद कार्यक्रम नैनीताल क्लब में आगामी 14 मई को आयोजित होगा। वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य के बजट 2022-23 निर्माण के लिए पहली बार जन सहभागिता में पहली बार एक संवाद कार्यक्रम हो रहा है और इसमें सुझावों के आधार पर ​ही योजनाओं को शामिल किया जायेगा साथ ही कहा कि बजट में राज्य के सुगम और दुर्गम इलाकों में निवासरत लोगों को लाभ का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Finance Minister Will Take Suggestions

Finance Minister Will Take Suggestions : आगामी विधानसभा सत्र में बजट प्रस्तुत करने के लिए राज्य सरकार तैयारियों में लग गई है। वहीं वित्त विभाग की ओर से कई विभागों से बजट के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। आपको बता दें इस संवाद कार्यक्रम में बजट से सम्बंधित सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Finance Minister Will Take Suggestions

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने सीएम पुष्कर पर साधा निशाना, कहा— सीएम लगातार कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन

Leave a Reply

Your email address will not be published.