Bjp Leader Postpones Events

Bjp Leader Postpones Events : मुस्लिम युवक संग विवाह पर नहीं थम रहा बवाल, बीजेपी नेता ने बेटी की शादी के आयोजन किए स्थगित

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति पौड़ी गढ़वाल राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Bjp Leader Postpones Events : मुस्लिम युवक संग विवाह पर बवाल थम नहीं रहा है। बीजेपी नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने बेटी की शादी के सभी आयोजनों को स्थगित कर दिया है। बीजेपी नेता यशपाल बेनाम का कहना है कि बेटी की विदाई भावुक क्षण होता है लेकिन उपजे विवाद के बाद शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है।

 

Bjp Leader Postpones Events

Bjp Leader Postpones Events : दोनों परिवारों की सहमति

सोशल मीडिया पर उपजे विवाद के बाद बीजेपी नेता यशपाल बेनाम ने बेटी की शादी के समस्त आयोजन स्थगित किए जाने की घोषणा की है। यशपाल बेनाम ने कहा कि उनकी बेटी की शादी एक मुस्लिम समुदाय के युवक से होने जा रही थी। लेकिन विवाद के बाद दोनों परिवारों ने सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है।

Bjp Leader Postpones Events

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वह नहीं चाहते थे कि बेटी की शादी पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा के साए में संपन्न हो।

 

Bjp Leader Postpones Events

 

ये भी पढ़ें : आपातकाल पर डॉक्यूमेंट्री बना रही भाजपा, 25 जून को देशभर में दिखाई जाएगी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.