Candidates Remained Absent

Candidates Remained Absent : पेपर लीक प्रकरण के बाद सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, 62 % अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति रोजगार लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Candidates Remained Absent : पेपर लीक प्रकरण के बाद यूकेएसएसएससी ने सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराई जिसमें 62 फीसदी अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की और सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

 

Candidates Remained Absent

Candidates Remained Absent : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

यूकेएसएसएससी ने रविवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और अल्मोड़ा में 62 केंद्रों पर सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोग ने सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे की पाली में भर्ती परीक्षा आयोजित कराई।

Candidates Remained Absent

सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 25,806 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था लेकिन सभी केंद्रों पर कुल 9,939 यानी कुल 37.9 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए। जबकि 15,867 (62.10 प्रतिशत) अभ्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।

 

Candidates Remained Absent

 

ये भी पढ़ें : मालसी अग्निकांड में पीड़ित परिवार से मिले मंत्री गणेश जोशी, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Leave a Reply

Your email address will not be published.