Chakka Jam In Uttarakhand

Chakka Jam In Uttarakhand : उत्तराखंड में आक्रमक हुए वाहन स्वामी, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

उत्तराखंड उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून नैनीताल राजनीति हरिद्वार
News Uttarakhand

Chakka Jam In Uttarakhand : ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के विरोध में आज उत्तराखंड में 80 हजार से अधिक विक्रम, ऑटो, बस और ट्रकों के पहिए थमे रहे। परिवहन यूनियनों के चक्का जाम का खासा असर देहरादून में देखने को मिला। वहीं चक्का जाम से लोगों को काफी परेशानियां हुई और लोग सड़कों पर भटकते रहे।

 

Chakka Jam In Uttarakhand

Chakka Jam In Uttarakhand : ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन का विरोध

देहरादून, हरिद्वार दस साल से पुराने विक्रम, ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर की अनिवार्यता और ऑटो बंद करने के विरोध में आज वाहन स्वामियों ने प्रदेशभर में चक्काजाम कर हल्ला बोला। इस दौरान गढ़वाल और कुमाऊं के करीब 20 अलग-अलग यूनियनें शामिल हुईं। तो वहीं चक्काजाम का खासा असर देहरादून के साथ ही हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में देखने को मिला।

Chakka Jam In Uttarakhand

बता दें कि आज सबसे पहले बड़ी संख्या में ऑटो और बस यूनियनों के वाहन चालकों ने देहरादून के बन्नू स्कूल में एकत्रित होने के बाद सचिवालय कूच किया। उधर वाहन न चलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और सड़कों पर भटकते दिखे।

 

Chakka Jam In Uttarakhand

ये भी पढ़ें : कुमाऊं के लोगों का हवाई सफर हुआ आसान, हेली सेवा शुरू

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.